A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

शिक्षक दिवस पर कुर्मी समाज ने किया 10 शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर कुर्मी समाज ने किया 10 शिक्षकों का सम्मान

मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की हुई बैठक

उज्जैन। शिक्षक दिवस पर कुर्मी समाज द्वारा 10 शिक्षकों को सम्मान किया गया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कन्हैया परिसर सेठीनगर में संपन्न हुई।

प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामखिलावन पटेल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एलजी पटेल मुख्य रूप से मौजूद रहे। अध्यक्षता करते हुए जितेंद्र कटियार प्रदेश उपाध्यक्ष, आरके सिंह प्रदेश सचिव, महेंद्र कटियार ने बताया कि समाज में दहेज प्रथा, नुकता प्रथा बंद करने हेतु जनगणना पर विशेष ध्यान दिया जाए। समाज के कॉलम में खाली कुर्मी लिखें किसी प्रकार का सरनेम ना लिखें। समाजहित में पूरे मध्य प्रदेश में बैठक चल रही है। समाज द्वारा इस अवसर पर समाज की दो नियुक्तियां की गई। संभाग अध्यक्ष के रूप में महेश पटेल नियुक्ति किए गए। क्षेत्रीय पार्षद बालकृष्ण पटेल का सम्मान किया गया। शिक्षक डॉ प्रीति कनौजिया, डॉ. छाया हडिया, रमेश पटेल, अनीता कटिहार, स्वच्छता गंगवार, अमृतम मालवीय, वर्षा गुप्ता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आरके सिंह, प्रभु पटेल, जितेंद्र गंगवार, सुनील गंगवार, दीपेश पाटीदार, प्रकाश कुमायूं, देवास मेहता, बसंत गौर, गायक राजेश पटेल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कटियार ने किया एवं आभार अनुदीप गंगवार ने माना।

Back to top button
error: Content is protected !!