
शुक्रवार परेड में एसएसपी ने ली सलामी, रिक्रूटों को फिटनेस की दी प्रेरणा
पुलिस लाइन में शाखाओं का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
फिरोजाबाद। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ने शुक्रवार परेड की सलामी ली। परेड के दौरान एसएसपी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया और ड्रिल की टोलीवार कार्यवाही करवाई।
परेड में नवांगतुक जेटीसी प्रशिक्षणरत रिक्रूटों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ भी लगवाई गई। एसएसपी ने अनुशासन और एकरूपता पर विशेष बल देते हुए जवानों को प्रेरित किया।
परेड के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन स्थित परिवहन शाखा, बैरक, भोजनालय, कैंटीन, आटा चक्की, लाइब्रेरी, क्वार्टर गार्द, आर्म्स वर्कशॉप, स्टोर, डीएफएमडी कक्ष व कैश कार्यालय सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई और व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।






