A2Z सभी खबर सभी जिले की

शुक्रवार 16 मई 25 की प्रमुख खबरें

 

➡दिल्ली – कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, MP के मंत्री विजय शाह की याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई , SC ने MP HC के आदेश पर फिलहाल रोक से इनकार किया, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी है चुनौती, मध्य प्रदेश HC ने मामले में FIR दर्ज करने का दिया था आदेश

 

➡दिल्ली – 6,498.20 करोड़ के पीएनबी धोखाधड़ी मामला, मामले में नीरव मोदी की 10वीं जमानत याचिका खारिज , यूके हाई कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की, क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने याचिका का विरोध किया, भारत से सीबीआई टीम की सहायता से विरोध किया, नीरव मोदी मार्च 2019 से यूके की जेल में है बंद

 

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज का कार्यक्रम, सीएम सूचना विभाग की बैठक में होंगे शामिल, मुख्यमंत्री आवास पर 9:15 बजे होगी बैठक, 10:30 बजे श्रम विभाग का प्रस्तुतीकरण होगा, शाम 6 बजे सिंचाई विभाग का प्रस्तुतीकरण होगा 

 

➡लखनऊ – गोमती नगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, विधायक लिखी थार कार को पुलिस ने पकड़ा, जूम एप से कार बुक कर रईसजादे दौड़ा रहे कार, आए दिन रईसजादों पर पुलिस करती है कार्रवाई, गोमती नगर विस्तार पुलिस ने थार को किया सीज

 

➡लखनऊ – बहराइच में सालार गाजी के मेले पर रोक का मामला, HC बेंच लखनऊ में आज फिर होगी सुनवाई, मेला समिति ने भी दाखिल किया जवाब, दरगाह प्रबंधक समिति ने दी है याचिका, जेठ मेले के लिए अनुमति देने की मांग, प्रशासन ने मेले के लिए नहीं दी है अनुमति, हर साल 15 मई को लगता है मेला

 

➡लखनऊ – 13 जिलों में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट, हीटवेव को लेकर अस्पतालों में अलर्ट जारी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी में अलर्ट जारी, वाराणसी, भदोही, जौनपुर में भी अलर्ट जारी

 

➡लखनऊ – प्रो.रामगोपाल के बयान पर CM योगी की प्रतिक्रिया, सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती-CM, भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है-CM, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है-CM, यह समाजवादी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है-CM, सेना के शौर्य,देश की अस्मिता का घोर अपमान है-CM, इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी-CM

 

➡कन्नौज – विद्युत राजस्व वसूलने गई टीम के साथ मारपीट, टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता कर की मारपीट, लाइनमैन के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट, लाइनमैन के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल, पीड़ित लाइनमैन ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, इंदरगढ़ के डबहा का बताया जा रहा वायरल वीडियो

 

➡कन्नौज – देवरानी से हुए विवाद में जेठानी ने भाई को बुलाया, साथियों के साथ आए भाइयों पर मारपीट का आरोप, छेड़खानी करने और जेवर छीनने का भी आरोप, पीड़िता ने जेठानी सहित 7 के खिलाफ दी तहरीर, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला

 

➡मेरठ – सरधना रजिस्ट्री आफिस से 2 के अपहरण का मामला, पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी को बैठाकर छोड़ा, लेन-देन के विवाद में शुगरमिल लिपिक समेत 2 किडनैप, किडनैप के बाद पीड़ितों की पिटाई कर आरोपियों ने छोड़ा, ,किडनैपर से साढ़े 8 बीघा भूमि बेचने का 2021 का एग्रीमेंट, 6 महीने मियाद थी, आधी भूमि की किडनैपर के नाम रजिस्ट्री की, बाकी जमीन बेचने पर किडनैपर मनोज ने की थी आपत्ति, गुंडागर्दी के बूते मनोज समेत 10 ने किया दोनों को किडनैप, केस दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं, पुलिस जांच जारी, सरधना से किडनैप पीड़ितों को दौराला, लावड़ में छोड़ा गया

 

➡प्रयागराज – अशरफ की पत्नी की याचिका पर सुनवाई, जैनब ने हाईकोर्ट में दी है याचिका, कुर्की का नोटिस,NBW रद्द करने की मांग, उमेश पाल हत्याकांड में फरार है जैनब, जैनब पर शूटर्स की मदद का है आरोप

 

➡देवरिया – नगर विकास मंत्री एके शर्मा का देवरिया दौरा आज, पथरदेवा नगर पंचायत में योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकल भी करेंगे एके शर्मा

 

➡बरेली – शादी वाले दिन दुल्हन की हुई तबीयत खराब, बारात आने के दो घंटे पहले दुल्हन की हुई मौत, दुल्हन की अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने से मौत, ,परिजनों की शिकायत के बाद मुकदमा हुआ दर्ज पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर पर मुकदमा किया दर्ज , बहेड़ी थाना क्षेत्र के देवीपुरा भोजपुर गांव की घटना 

 

➡जालौन – ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की घटना का मामला, निरीक्षण करने पहुंचे DIG झांसी रेंज केशव कुमार चौधरी, निरीक्षण कर खुलासे के लिए 4 टीमों का किया गठन, 5 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, वारदात को अंजाम देकर 2 बाइकों से फरार हुए थे बदमाश, कोंच कोतवाली क्षेत्र के नवीन ज्वेलर्स का मामला

 

➡मेरठ – उधार के पैसे मांगने को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, दबंगों ने बाप-बेटे और चाचा को जमकर पीटा, दबंगों ने पीड़ित पक्ष के दो लोगों का सिर फोड़ा, ,मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के खुशहाल नगर का मामला

 

————————————————-———————————-

Back to top button
error: Content is protected !!