
जयपुर प्रथम, 14 अक्टूबर l दीपावली पर्व के मद्देनज़र मिलावट पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को दूध मंडी शास्त्री नगर में आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में मावा व्यापारियों से कुल 6 नमूने लिए गए। सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सुबह 7:30 बजे से कार्यवाही शुरू की और दो पिकअप वाहनों में लदे मावे की मौके पर जांच की। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत स्वयं उपस्थित रहे। लगातार दूसरे दिन भी मावा मंडी में सप्लाई हेतु तैयार विभिन्न प्रतिष्ठानों के मावे के नमूने एकत्रित किए गए। यह मेराथन कार्रवाई सुबह 7:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चली। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, नरेश कुमार चेजारा, नरेंद्र शर्मा, पवन गुप्ता एवं विशाल मित्तल सक्रिय रूप से शामिल रहे।










