
“शोक की घड़ी में संवेदनाओं का साथ: सुकरौली में दिवंगत जय प्रकाश चौहान के परिजनों से मिले मंत्री दारा सिंह चौहान”

सुकरौली, कुशीनगर। वार्ड नंबर 03, सुकरौली खास—नगर पंचायत सुकरौली में उस समय भावुक माहौल बन गया, जब जेल एवं कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान स्वर्गीय जय प्रकाश चौहान के आवास पर पहुंचे। मंत्री ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर दुख की इस कठिन घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया।
मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय जय प्रकाश चौहान का सामाजिक योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके असमय निधन से न केवल परिवार, बल्कि क्षेत्र ने भी एक सशक्त व्यक्तित्व खो दिया है। मंत्री ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस दौरान मौजूद लोगों ने भी दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे क्षेत्र में शोक और संवेदना का वातावरण देखने को मिला। मंत्री की उपस्थिति ने परिजनों को यह भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में समाज और सरकार उनके साथ खड़ी है।










