
श्यामपुर में डिवाइन हॉस्पिटल एवं होलिस्टिक हेल्थ विलेज का भव्य उद्घाटन, ग्राम क्षेत्र के लिए नई स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत
विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार
ममता चौहान संवाददाता हरिद्वार
श्यामपुर, हरिद्वार।
आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्प डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के अंतर्गत स्थापित “डिवाइन हॉस्पिटल एंड होलिस्टिक हेल्थ विलेज” का भव्य उद्घाटन एक गरिमामय समारोह में सम्पन्न हुआ। यह अत्याधुनिक स्वास्थ्य संस्थान पूरे हरिद्वार क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो आधुनिक चिकित्सा और भारतीय पारंपरिक उपचार पद्धतियों को एक ही परिसर में उपलब्ध कराने की अनूठी अवधारणा पर आधारित है।
डिवाइन हॉस्पिटल गढ़वाल और कुमाऊँ के ग्रामीण व अर्ध-शहरी इलाकों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया है। यहाँ आधुनिक उपकरणों से युक्त चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा, योग चिकित्सा, आयुर्वेदिक परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य, जीवनशैली सुधार और रोग-निवारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। होलिस्टिक हेल्थ विलेज की संकल्पना रोगी को सिर्फ बीमारी से मुक्त करना नहीं, बल्कि उसे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह स्वस्थ करना है।
इस परिसर में उपचार, पुनर्वास, स्वास्थ्य शिक्षा, आहार चिकित्सा, योग-ध्यान और नैचुरोपैथी को एकीकृत करते हुए ऐसा वातावरण तैयार किया गया है जो मरीज को समग्र रूप से स्वस्थ होने में मदद करेगा। यह परियोजना दिव्य प्रेम सेवा मिशन की दीर्घकालिक सेवा परंपरा और समाजोन्मुख दृष्टिकोण को सशक्त रूप से आगे बढ़ाती है और आने वाले समय में यह क्षेत्र का प्रमुख हेल्थकेयर हब बनकर उभरेगा।
उद्घाटन समारोह का आरम्भ अतिथियों के स्वागत, वंदेमातरम् तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इसके पश्चात संस्थान की भाव–भूमिका प्रस्तुत की गई, जिसमें डिवाइन कॉलेज एवं डिवाइन हॉस्पिटल की उत्पत्ति, मिशन और भविष्य की दिशा का विस्तृत वर्णन किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपने विचार रखे और इस ऐतिहासिक पहल को समाज, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताया।
आचार्य बालकृष्ण जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डिवाइन हॉस्पिटल एंड होलिस्टिक हेल्थ विलेज स्वास्थ्य सेवा का वह आदर्श मॉडल है जिसमें आधुनिक चिकित्सा के साथ भारतीय चिकित्सा पद्धतियों का वैज्ञानिक समन्वय किया गया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होना समाज के लिए अत्यंत सुखद और प्रेरणादायक है।
श्री धन सिंह रावत जी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक तक आधुनिक और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचे, और डिवाइन हॉस्पिटल इस दिशा में उत्कृष्ट भूमिका निभाएगा। उन्होंने डिवाइन कॉलेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा और सेवा का यह संयुक्त प्रयास समाज के लिए एक उदाहरण है।
डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी ने कहा कि श्यामपुर क्षेत्र में इतने बड़े स्तर की चिकित्सा सुविधा का विकसित होना स्थानीय जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह सिर्फ एक अस्पताल नहीं, बल्कि शोध, प्रशिक्षण, नवाचार और जनसेवा का केंद्र बनेगा।
श्री शिव प्रकाश जी ने स्वास्थ्य सेवा को पवित्र दायित्व बताते हुए कहा कि इस मिशन से जुड़ी संस्थाएं वर्षों से समाज के सबसे कमजोर वर्गों की सेवा में समर्पित रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डिवाइन हॉस्पिटल आने वाले समय में जनसेवा का एक नया अध्याय लिखेगा।
श्रीमती रितु खंडूरी जी ने कहा कि होलिस्टिक हेल्थ विलेज की अवधारणा आज की दुनिया में सबसे अधिक आवश्यक है, क्योंकि स्वास्थ्य अब केवल बीमारी के इलाज का विषय नहीं रहा, बल्कि जीवनशैली, मानसिक संतुलन और संपूर्ण स्वास्थ्य का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल को आगे बढ़ाने से समाज में बड़ी सकारात्मक परिवर्तन आएंगे।
कार्यक्रम में अपने विशिष्ट सान्निध्य से आयोजन की शोभा बढ़ाने वाले अतिथियों में कुंती झावेरी जी, मा. प्रो. बलराज चौहान जी (कुलाधिपति), मा. जयदेव बिष्ट जी (जिला पंचायत अध्यक्ष, हरिद्वार), श्रीमती रुची प्रसाद जी (रीजन हेड ट्रस्ट), मा. समीर धम्मिजा जी (एन.पी.सी.सी. इंजीनियर), मा. जोगेश चौहान जी (विधायक, ऋषिकेश), मा. रमेश नेगी जी (पूर्व क्षेत्र प्रचारक, हरिद्वार), डॉ. अनुज सिंघल, डॉ. रजनी सारिन, विवेकानंद हेल्थ मिशन, शिवशंकर सिंह, अभिनव मौर्य, विनय चौधरी, मोमिन डे, नऊ राम कुमावत, मुकेश गोयल जी, ओम प्रकाश जमदागिनी, मुकेश कुमार सिंघल, आशुतोष शर्मा (भाजपा जिला अध्यक्ष), संस्कारित विद्यालय के कुलपति दिनेश शास्त्री, विकास तिवारी, दिनेश अंगड़ी, अलंकार शर्मा, राजेश सिंह, ओमवीर सिंह जी, डॉ. कुलदीप सिंह, नीतीश कुमार सिंघल जी सहित दिव्य प्रेम सेवा मिशन, डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़, डिवाइन हॉस्पिटल परिवार, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, संकाय सदस्य एवं क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन ने श्यामपुर और आसपास के ग्राम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की नई क्रांति की नींव रखी और आने वाले वर्षों में इसे एक समग्र, समर्पित और आधुनिक स्वास्थ्य हब के रूप में विकसित होने की दिशा में अग्रसर किया।

















