
बिंग बैंकिंग न्यूज….
भोपाल
बैरसिया… रविवार सुबह करीब 8:30 बजे श्राद्ध तर्पण और पिंड दान करने वाह नदी (गढाघाट) पर गए दादा- पोती नदी में डूब गए..
घटना बैरसिया के नजदीक ग्राम खजूरिया रामदास की है
बैरसिया की बांह नदी में SDRF की टीम चिंको साहू को अभी भी तलाश रही है।
रविवार सुबह भोपाल के बैरसिया की बांह नदी में बुजुर्ग और उनकी पोती बह गए। खजुरिया रामदास गांव में करीब 9 बजे बाबूलाल साहू (70), अपनी पोती चिंको (12) और एक पोते के साथ नदी में तर्पण करने गए थे।
इसी दौरान पोती बहने लगी तो बाबूलाल उसे बचाने पानी में कूदे। लेकिन तेज बहाव में फंसकर वे और पोती दोनों बह गए। करीब साढ़े 3 घंटे के बाद घटनास्थल से आधा किमी दूर बुजुर्ग बाबूलाल का शव मिला। एसडीआरएफ की टीम बच्ची को तलाश रही है।
मौके पर एसडीएम, टीआई पटवारी , सहित पुलिस प्रशासन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। दोनों को लगातार नदी में ढूंढने की कोशिश जारी है.. अबतक कोई खबर नहीं लगीं..
नदी में ग्रामीण और टीम लगातार सर्चिंग कर रही है..