A2Z सभी खबर सभी जिले कीउज्जैनमध्यप्रदेश

श्राद्ध पक्ष के दौरान उज्जैन श्मशान घाट से आई बड़ी खबर।

7🌴 श्राद्ध पक्ष के दौरान उज्जैन श्मशान घाट से आई बड़ी खबर।*

 

*🔥 लाश नही थी,,,,मगर अंतिम संस्कार की रसीद कटवा ली।।,,, क्या कोई बीमा कांड है संपत्ति का मामला है या कुछ और?*

 

 

*🔥 वन्दे भारत लाइव टी वी को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजस्थान पासिंग कार चक्रतीर्थ पर पहुंची ,,,, इनके साथ दो-तीन वकील टाइप लोग भी थे,,*

 

*🔥 श्मशान घाट पर दोनों लोगों ने लकड़ी कंडे खरीदे गए जिसके रूपए चुकाए,,, मृतक का नाम पता लिखवा कर रसीद बनवा ली गई।*

 

 

*🔥 चक्रतीर्थ के कर्मचारियों ने श्मशान घाट के ओटले पर लकड़ी कंडे भी जमा दिए,,,, जब दोनों लोगों से मृतक की लाश के बारे में पूछा तो बोले*

 

*🔥 डेड बॉडी अभी आ रही है रास्ते में है ऐसा कहकर बरगलाने लगे चक्र तीर्थ वालों को शंका हुई तो पुलिस तक मामला पहुंचा,,,, एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया ,,,,*

 

*🔥ऐसे में वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जिस लाश का अंतिम संस्कार करने के बहाने से आज दो लोग गए थे*,, वह व्यक्ति तो वर्ष 2024 में मर चुका है।।

उज्जैन सखीपुरा क्षेत्र के रहने वाला था।

 

 

*🔥उक्त व्यक्ति का मृत्यु सर्टिफिकेट इन्हें क्यों चाहिए था इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं ,, जो दो लोग पकड़ाए हैं वह दोनों जैन या मराठी हो सकते है।*।

 

*🔥पुलिस अब पूछताछ कर रही है ,,, वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ से चर्चा में जीवाजीगंज थाना टी आई विवेक कनोडिया ने बताया कि दोनों लोगों से पूछता की जा रही है मृतक का बेटा उज्जैन में ही रहता है,, और जो लोग आए थे चक्रतीर्थ पर वे नीमच के रहने वाले हैं ।। प्रथम दृष्ट्या सामने आया है कि इन लोगो को समग्र आईडी बनवाना थी और मृतक का सर्टिफिकेट चाहिए था,,, पहले वाला सर्टिफिकेट गुम हो गया था,,,, इसलिए उन्होंने यह रास्ता अपनाया,,, फिर भी जांच पड़ताल की जा रही है ।🆕 वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ डिस्टिक रिपोर्टर उज्जैन

Back to top button
error: Content is protected !!