
श्रावण मास में खेरेश्वर धाम पर लगने वाले मेले की तैयारी में जुटी स्थानीय कमेटी मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ने दी विस्तृत जानकारी अलीगढ़

सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर पर पवित्र श्रावण मास में मेला लगाया जाएगा, इतना ही नहीं यहां मंदिर परिसर में कमेटी की ओर से सभी प्रकार के इंतजाम चाक चौबंद किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि देवशयनी एकादशी को जब श्री हरि विष्णु योगनिद्रा में जाते हैं तो इसके बाद पवित्र श्रावण मास से सृष्टि के संचालन का अधिभार भगवान शिव के ऊपर आ जाता है और कहा जाता है कि पवित्र श्रावण मास में सहजता पूर्वक की गई पूजा उपासना से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं जबकि इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए सावन के महीने में भगवान की पूजा का विशेष महत्व होता है। इधर इसी बात को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ के सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर पर तैयारियों का क्रम अनवरत जारी है और यहां पर उपस्थित मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान और महामंत्री ऋषि ओम शर्मा ने बताया कि प्रमुख द्वार से लेकर पूरा मंदिर परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा और दर्शन करने वाले श्रद्धालु महिला पुरुषों की अलग अलग लाइन होगी जो बेरिकेडिंग के अंदर कतारबद्ध तरीके से पूजा अर्चना करेंगे साथ ही कांवरिया भक्तों के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी साथ ही मंदिर कमेटी के सेवादारों के साथ साथ मन्दिर का कंट्रोल रूम भी सक्रिय रहेगा और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की टीम भी पर्याप्त पुलिस बल के साथ सुरक्षा में तैनात रहेगी। कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक यहां सावन के महीने में बिल्कुल मेले जैसा माहौल रहेगा जहां तरह तरह की दुकानों के साथ साथ झूले और जगह जगह चलने वाले भंडारे भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे अंत में श्री चौहान ने सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया और कहा कि मंदिर कमेटी की ओर से सभी इंतजाम चाक चौबंद बनाए गए हैं और इसमें सभी को सहयोग देने की जरूरत है। सूत्रों की मानें तो सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर पर ना सिर्फ पवित्र श्रावण मास में मेला लगेगा बल्कि इसके बाद भादों मास में लगने वाले बलदेव छठ मेले का भी लोग वर्ष भर इंतजार करते हैं।




