
16फरवरी से टाटीसिलवे, रांची के इइएफ मैदान में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा वाचक पुण्य इंद्रेश महाराज जी ने कृष्णा लीला, भागवत महिमा, गोवर्धन पर्वत का महत्व एवं गो रक्षा,पर्यावरण की सुरक्षा

पर प्रकाश डाले। उन्होंने कहा कि सूरदास के समान हृदय से भगवान को देखना चाहिए । सभी लोग भक्तिके सागर में बहने लगे।








