
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वे शहीदी दिवस पर करनाल मे “हिन्द की चादर” मेराथन का आयोजन किया गया जिसको केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खटटर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मेराथन 5 km, 15km और 21km की थी। इसमें करीब 50 हजार लोगो ने भाग लिया।केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खटटर और सभी विधायकों ने प्रतिभागियो पर फूलो की वर्षा की।








