
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर पुलिस ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शहर के विभिन्न मार्गों पर विशेष जांच अभियान चलाया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक दर्जन से अधिक तीन व चारपहिया वाहनों को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई। जब्त वाहनों में तीन कमांडर, दो बोलेरो, तीन टेम्पो और तीन टोटो शामिल हैं।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना और चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी करना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। आगे भी नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।”
पुलिस ने वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने और नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने की अपील की है।



