
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव में गुरुवार की रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक दुकानदार के घर पर पहुंचकर चार लोगों ने गाली-गलौज और हाथापाई की। जाते-जाते आरोपियों ने दुकान में रखे पेट्रोल को पीड़ित परिवार पर छिड़क दिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।
चेचरिया निवासी मनोज कुमार चौरसिया (पिता गणपत चौरसिया) ने थाना में आवेदन देकर अनिल दास, श्रवण दास, अभय दास और सुनील दास (सभी पिता दिनेश दास, निवासी बगल के गांव) पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि वादी मनोज चौरसिया ने शिकायत में कहा है कि बीते रात्रि करीब 10 बजे वे अपने घर पर स्थित दुकान में थे। इसी दौरान उक्त चारों व्यक्ति एक वाहन से पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। जब मनोज ने इसका विरोध किया तो उनके घर से पत्नी और बेटी बाहर निकलीं। इससे आरोपित और अधिक आक्रोशित हो गए और मारपीट करने लगे, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं।
विवाद बढ़ने पर आरोपी भागने लगे और जाते-जाते दुकान में रखे पेट्रोल को पीड़ित परिवार पर छिड़ककर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया विवाद का कारण वादी के पुत्र के साथ पैसे के लेन-देन से जुड़ा झगड़ा बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।



