A2Z सभी खबर सभी जिले की

श्री बांके बालाजी मंदिर में पुनः अमरकथा श्रवण

श्री बांके बालाजी मंदिर काम्यवन पर पुनः दूसरी बार श्री मद भागवत सप्ताह कथा का शुभारंभ…………….. कस्बे के प्रसिद्ध श्री बांके बालाजी मंदिर काम्यवन पर लगातार दूसरी बार श्री मद भागवत सप्ताह कथा का शुभारंभ गत बुधवार से मंदिर महंत पंडित श्रीनाथ शर्मा के पावन सानिध्य में शुरू हुआ। इस भागवत सप्ताह कथा के आयोजक पूरण लंबरदार पुत्र स्वर्गीय हल्लीराम जी लंबरदार परिवार कनवाडा वालों द्वारा कराया जा रहा है। श्री युगलकिशोर मंदिर कनवाडा से बुधवार को भागवत जी की शोभायात्रा शुरू होकर पूरे गांव की परिक्रमा कर बालाजी मंदिर पहुंची जहां भागवत सप्ताह कथा का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास भरत जी महाराज कनवाडा ने प्रथम दिवस की कथा में भागवत जी की महिमा का वर्णन किया। दूसरे दिन गुरुवार की कथा में 24अवतारों की कथा संगीतमय भजन कीर्तन के साथ रोचकता पूर्वक सुनाई। तीसरे दिन शुक्रवार को अजामिल उपाख्यान कथा, कपिल देहुती संवाद कथा, वामन अवतार कथा मधुर वाणी से सुनाते हुए श्रोता भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कथा व्यास जी ने कहा कि अधर्म के विनाश के लिए, अपने भक्तों की रक्षा करने के लिएतथा धर्म की स्थापना करने के लिए प्रभु अवतार लेकर जनकल्याण करते हैं इसलिए सभी लोगों को प्रभु के नाम का आश्रय लेकर उसका स्मरण, कीर्तन, करते रहना चाहिए। कथा श्रवण के दौरान श्रोता भक्तों ने हरि कीर्तन करते हुए तीसरे दिन की कथा श्रवण की

Back to top button
error: Content is protected !!