
समृद्ध भारत देश का अपना हिंदी दैनिक अखबार
वंदे भारत लाइव न्यूज़
रुचि डोलिया जिला संवाददाता हरिद्वार
श्री महानन्द अवधूत जी महाराज की द्वितीय पवन पुण्यतिथि के उ
पलक्ष में विशाल संत भंडारे का आयोजन
हरिद्वार ब्रह्म विभु मंदिर एवं निरपेक्ष न्यास आश्रम हरिपुर कला गली नंबर 3 में श्री महानन्द अवधूत जी महाराज की द्वितीय पावन पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल हवन एवं संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत स्वामी ब्रह्मानन्द ने कहा गुरु की छाया एक विशालकाय वट वृक्ष के सामान होती है जो भक्तों के मन को भक्ति रूपी छाया प्रदान कर उनके जीवन को कल्याण की और ले जाते हैं इस अवसर पर हरिद्वार के सभी आश्रमों से आए मठ मंदिरों से आए संत महापुरुष महंत महामंडलेश्वर तथा भक्तजन हजारों की संख्या में उपस्थित थे श्री तिलक राज शर्मा अनुज तायल कोतवाल कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित






