A2Z सभी खबर सभी जिले की

संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ – विश्वामित्र 

देवसर। बे मौसम वर्षांत से किसानों की फसलों का बहुत नुकसान हुआ है।सभी किसानों की फसलों का हुए नुकसान का सर्वे कराकर राहत राशि दिलाई जाएगी।संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है।उक्त बातें सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने सिहावल क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण के दौरान किसानों से कही।श्री विश्वामित्र विधानसभा क्षेत्र 78 सिहावल ने लिलवार,दुधमनिया, करकोटा,चितवरिया, बाकी , पिपरहा,कड़िआरआदि ग्रामों में भ्रमण कर किसानों के खेतों में जाकर बे-मौसम बारिश से फसलों के नुकसान का जायजा लिया।


। किसानों को ढ़ाढस बंधाया कि संकट की घड़ी में हमारी सरकार आपके साथ है।मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक,पटवारियों को शीघ्र किसानों की उपस्थिति में खेतों में जाकर सर्वे करने के लिए निर्देशित किया । कलेक्टर सीधी/सिंगरोली को पत्र लिखकर एवं राजस्व अधिकारियों को शीघ्र सर्वे कराने एवं राहत राशि दिलाने के लिए कहा।

Back to top button
error: Content is protected !!