A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

संयुक्त जिला कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस, उद्देश्यिका का सामूहिक वाचन कर ली शपथ

आभास शर्मा / वंदे भारत संपादक
बलौदाबाजार (8839398932)

बलौदाबाजार, 26 नवम्बर 2025/ संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में बुधवार को संविधान दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा परिसर स्थित महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर, भारत माता एवं शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन के साथ हुई।

इसके पश्चात उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संविधान की उद्देश्यिका (Preamble) का सामूहिक वाचन किया गया तथा संविधान की मूल भावना, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं कर्तव्यों के पालन की शपथ ली गई। वातावरण संविधान के प्रति श्रद्धा और राष्ट्रीय चेतना से ओत-प्रोत रहा।

कार्यक्रम में बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को पूर्ण रूप से बनकर तैयार हुआ था। वर्ष 2015 में संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के अवसर पर भारत सरकार ने पहली बार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। तभी से यह दिवस देशभर में संविधान के महत्व को समझाने, नागरिक अधिकारों-कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार हेतु प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर अवध राम टंडन, उप संचालक जिला पंचायत निशा नेताम मड़ावी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य उपस्थितजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी ने संविधान की अखंडता, राष्ट्र की एकता तथा संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Back to top button
error: Content is protected !!