

सडक़ों में खामियां पाए जाने पर तत्काल दुरुस्त करें ताकि दुर्घटना न हो: अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत
रिपोर्टर इन्द्र जीत
लोकेशन कालावाली
– पुलिया, फ्लाइओवर व स्पीड ब्रेकर सहित कई सडक़ सुरक्षा कार्यों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
– स्कूल बसों की औचक जांच और टोल प्लाजा की सुविधाओं को बेहतर बनाने के आदेश
सिरसा, 25 नवंबर।
सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, जहां भी सडक़ में जो खामियां है, उन्हें दुरुस्त किया जाना चाहिए। पुलिस दुर्घटना स्थल पर मिलने वाली खामियों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल अवगत करवाएं ताकि समय रहते उस पर कार्यवाही हो और यदि कोई विभाग देरी करता है तो उसे नोटिस जारी किया जाना चाहिए।
ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में आरटीए संजय बिश्रोई, एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीडीपीओ बलजीत सिंह, डीएसपी संजीव कुमार, जिला वन अधिकारी सतीश कुमार, जीएम रोडवेज अनीत कुमार, डीपीसी सुभाष कुमार, डिप्टी सीएमओ संदीप सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता गौरव भारद्वाज, बिजली निगम के एक्सईएन जीत राम, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कंवलजीत सिंह, नगर पालिका ऐलनाबाद के सचिव रविंद्र सिंह, एनएचआई से सुमित सुथार मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम डबवाली अर्पित संगल व एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विभिन्न मार्गों पर उनके पुल या पुलिया क्षतिग्रस्त न हो, उन पर साइनेज लगे होने चाहिए और सुरक्षा दीवार भी बनी होनी चाहिए। उन्होंने माखा से खोखर रोड पर मौजगढ माइनर पर पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के मामले में कहा कि इस पर तत्काल कार्यवाही करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने पीडïब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि इस पुलिया पर साइनेज व दीवार तुरंत बनवा दें ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने रोड़ी रोड पर कालांवाली के फ्लाइओवर के समीप गति अवरोधक व कैट आइज लगाने व तारूआना में चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने, गांव टप्पी के बस स्टैंड के समीप साइन बोर्ड व कैट आइज, पेड़ों की कटाई, सुखचैन रोड व ओढां – कालांवाली रोड पर स्कूल के समीप साइन बोर्ड, मिठड़ी बस स्टैंड पर कैट आइज व जेब्रा क्रॉसिंग बनाए जाने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सडक़ पर जलभराव होने की वजह से कई जगह सडक़ क्षतिग्रस्त हो रही है और दुर्घटना का भी खतरा है, इसलिए सडक़ पर जलभराव न होने दें और संबंधित विभाग व पंचायत कार्य करे। उन्होंने निर्देश दिए कि भुर्टवाला के समीप पुल पर सुरक्षा दीवार न होने के मामले में सिचाई विभाग को नोटिस जारी किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जनसुविधाओं को लेकर कहा कि सिरसा में भावदीन और खुइयां मलकाना में टोल प्लाजा बने हुए हैं, यहां के शौचालय के हालात सही होने चाहिए। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि खुईयां मलकाना टोल के शौचालय को दुरुस्त कर दिया गया है और भावदीन टोल के शौचालय को भी जल्द ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टोल पर शौचालय, पीने के पानी व बिजली की व्यवस्था सुचारू हो और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। एडीसी ने सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आपसी तालमेल के साथ कार्य करने पर जोर दिया और कहा कि जिस क्षेत्र में अधिक सडक़ दुर्घटनाएं हुई है, वहां की सडक़ की खामियों को चिन्हित किया जाना जरुरी है। बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर भी विचार विमर्श किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्कूल बसों की लगातार जांच की जाए और यह जांच औचक की जानी चाहिए। जिन स्कूल बसों में खामियां नजर आती है, उन बसों पर कार्रवाई की जाए। आरटीए की ओर से बताया कि गया कि इस माह खामियां पाए जाने पर 10 स्कूल बसों का चालान किया गया है।










