
सड़क किनारे मिला लापता युवक का शव
परिजनों ने दो लोगों पर साथ ले जाने और हत्या का लगाया आरोप,
हमीरपुर,बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम चकदहा गड़रिया खेड़ा में बीती रात से लापता हुये एक युवक का शव सड़क किनारे मिला मृतक की पहचान 45 वर्षीय जगन्नाथ के रूप में हुई है। मृतक पेशे से रिक्शा चालक बताया जा रहा है।परिजनों ने हत्या कर फेंके जाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई पंचमलाल ने आरोप लगाया कि जगन्नाथ को लरौद गांव निवासी देशराज और एक अज्ञात व्यक्ति ने साथ ले जाकर लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी है। पंचमलाल का कहना है कि देशराज से फोन पर बात की तो उसने बताया कि जगन्नाथ मुझे छोड़कर घर वापस लौट गया था। मृतक के ससुर राजू का आरोप है कि रात में थाने जाकर शिकायत की गई तो पुलिस ने डाट कर वहां से भगा दिया। गांव के लोग चर्चा कर रहे हैं कि मृतक जगन्नाथ कुछ जमीन बेच रहा था जिसकी एडवांस राशि भी ले चुका था, हत्या का कारण लेन-देन बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जाएगा। घटना की जांच की जा रही है। हत्या के सम्भावित करणों व जमीन विवाद सहित अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।









