सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मंगलवार को सदर देहात मंडल के दुबौली महदेवा बरवा फहीम सिसवा नवीन, खुटहा, बलुआ गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
महाराजगंज 3 सितंबर। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मंगलवार को सदर देहात मंडल के दुबौली महदेवा बरवा फहीम सिसवा नवीन, खुटहा, बलुआ गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। कानून व्यवस्था दुरुस्त होने से ही उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है और प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।विधायक ने चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई हैं। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से प्रतिवर्ष छह हजार रुपये मिल रहे हैं, तो वहीं गरीब परिवारों को मुफ्त राशन और उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है और माहौल पूरी तरह निवेशकों के अनुकूल बना है। यही कारण है कि देश-विदेश की बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने आ रही हैं। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और गांव-गांव तक विकास की किरण पहुंच रही है।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी समस्याएं रखीं। इस पर श्री कन्नौजिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी, जब उनका लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है कि गांव समृद्ध हों और गरीबों के जीवन में खुशहाली आए। चौपालों का उद्देश्य भी यही है कि जनता और जनप्रतिनिधि के बीच सीधा संवाद बने और समस्याओं का समाधान जमीनी स्तर पर हो।