A2Z सभी खबर सभी जिले की

सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने विकास खंड सदर के ग्राम बैजनाथपुर कला में नव निर्मित ओवरहेड पानी टैंक का किया उद्घाटन

महराजगंज

रिपोर्ट बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

महाराजगंज 10 सितंबर । मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने विकास खंड सदर के ग्राम बैजनाथपुर कला में नव निर्मित ओवरहेड पानी टैंक का विधिवत उद्घाटन किया। यह ओवरहेड टैंक केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत परियोजना का हिस्सा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। उद्घाटन समारोह में विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गांव-गांव तक नल से जल पहुंचाने के संकल्प के तहत काम कर रही है। जल जीवन मिशन के तहत बैजनाथपुर कला में यह ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हुआ है, जिसकी मदद से इस गांव के घरों में अब नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।विधायक कन्नौजिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर ग्रामीण विकास के हर पहलू पर ध्यान दे रही हैं। यह टैंक ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करेगा। विधायक ने सपा बसपा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तीनों ही दलों ने राज किया किंतु गरीबों की चिंता नहीं की। तुष्टिकरण की राजनीति कर देश व प्रदेश को भ्रष्टाचार के दल दल में फसाने का कार्य किया। वहीं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सता संभाली तो गांव गरीब किसान, युवा महिलाओं की चिंता की। आज देश में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है जिसका लाभ समाज का हर वर्ग उठा रहा है। प्रमुख प्रतिनिधि इंजी विवेक गुप्ता ने कहा कि केंद्र की योगी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने देश व प्रदेश का परिदृश्य बदल दिया है। एक तरफ विकास की गंगा बह रही है वहीं दूसरी तरफ अपराध एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।आज माननीय विधायक जय मंगल कन्नौजिया जी ने गांव को एक सौगात दी है। विधायक जी भी अपने क्षेत्र को विकास की राह पर दौड़ाने का प्रयास कर रहे है। अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन ने ग्रामीणों से अपील की कि वे जल का संरक्षण करें और इसे व्यर्थ न बहाएं, ताकि योजना का लाभ लंबे समय तक मिलता रहे। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन ने ओवर हेड टैंक की बारीकियों से भी विधायक को अवगत कराया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद मौर्य, जय हिंद चौधरी, मंडल महामंत्री सूर्य नाथ शर्मा, राधेश्याम कन्नौजिया, वरिष्ठ नेता राजेंद्र पटेल,मनोज पटेल, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!