

जयपुर: गोल्ड इवेंट्स ने आगामी 31 दिसम्बर को ईडन गार्डन मानसरोवर मैं होने वाले कार्यक्रम मॉडल ऑफ़ द ईयर फैशन शो के लिए सपना कावट को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है, सपना कावट ने हाल ही में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल द क्राउन 2025 का खिताब भी जीता है एवं सामाजिक विकास के तौर पर भी कयी उल्लेखनीय कार्य किये हैं, एवं महिलाओं के लिए प्रेरणादायक बनी हुई हैं, फैशन जगत और सामाजिक क्षेत्र में किये गये उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियां महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं इस वजह से संस्था ने सपना को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है |













