उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सपनों की डगर पर बढ़ते कदम, परीक्षा केंद्र पर बच्चों में दिखा उत्साह

सिद्धार्थनगर। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में रविवार को बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। जय किसान इंटर कॉलेज, सकतपुर सनई में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
परीक्षा के दौरान जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक ने पहुंचकर व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। गेट पर चेकिंग की कड़ी व्यवस्था रही, बच्चे लाइन बनाकर प्रवेश करते दिखे।परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आत्मविश्वास और उम्मीद की चमक साफ दिखी। कई बच्चों ने कहा कि छात्रवृत्ति मिलने से आगे की पढ़ाई में बड़ी मदद मिलेगी। परीक्षा में कल 336 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें 184 में परीक्षा दी जबकि 152 ने परीक्षा छोड़ दी।परीक्षा शुरू होने से काफी पहले पहुंच गए थे बच्चे

परीक्षा को लेकर पंजीकृत परीक्षार्थियों में इतनी ललक थी कि वह परीक्षा शुरू होने से तकरीबन एक घंटे पहले ही पहुंच गए थे। समय पर गेट पर एंट्री शुरू हुई। बच्चों की जांच की गई मोबाइल और अन्य उपकरण को बाहर रखवाया गया। इसके बाद उन्हें कमरे में भेजा गया। परीक्षा शुरू होते जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने हर कमरे में जाकर परीक्षा की पारदर्शिता को देखा और बच्चों से पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। परीक्षा संपन्न होने के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। सभी यह चर्चा कर रहे थे कि वह जरूर चयनित होंगे क्योंकि तैयारी के अनुसार सवाल आए थे, जिसे आसानी से हल कर लिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!