
दुमका:मसलिया प्रखंड के चकलतीपुर ग्राम निवासी मार्शल किस्कू गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें अचानक रक्त की आवश्यकता पड़ गई। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने तुरंत बौड़िया जन जान सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर से संपर्क किया।सूचना मिलते ही फाउंडेशन हरकत में आ गया। अध्यक्ष किशोर भाई ने माधव आचार्य के माध्यम से रक्तदाता की तलाश शुरू की। अथक प्रयासों के बाद करण कुमार (ग्राम सिंदुरिया) सामने आए और निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर मरीज की जान बचाई।इस मौके पर जयगोपाल कापरी और ब्रह्मदेव दरवे भी मौजूद रहे, जिन्होंने सहयोग और हौसला बढ़ाया।यह घटना फाउंडेशन की तत्परता, एकजुटता और सेवा भावना का जीता-जागता उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने रक्तदाता करण कुमार तथा फाउंडेशन के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।