
कटनी
: पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में बड़वारा पुलिस ने सरकारी धान चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया गया माल और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद कर लिया है। मामला दिनांक 31 दिसंबर 2025 को फरियादी अमित तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 दिसंबर की रात ग्राम अमाड़ी स्थित ‘आरो वेयर हाउस’ शासकीय धान खरीदी केंद्र से अज्ञात चोरों ने 42 बोरी धान (कीमत लगभग 40,000 रुपये) पार कर दी थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता से देखते हुए थाना प्रभारी के.के. पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर 4 मुख्य आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन्होंने चोरी की धान एक अन्य व्यक्ति को बेची थी। गिरफ्तार व्यक्ति के नाम
1 अर्जुन कुशवाहा (20 वर्ष), निवासी मझगवां
2 प्रेमचंद कुशवाहा (37 वर्ष), निवासी मझगवां
3 लाल गोविंद कुशवाहा (25 वर्ष), निवासी मझगवां
4 पिंटू सेन (28 वर्ष), निवासी मझगवां
5 आशीष शर्मा (33 वर्ष), निवासी मझगवां (खरीददार)
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई धान बरामद कर ली है। साथ ही चोरी में इस्तेमाल किया गया पिकअप वाहन (MP 21 G 3258) भी जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और डीएसपी मुख्यालय श्रीमती उषा राय का विशेष मार्गदर्शन रहा।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें
