
प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह भाजपा पूरे देश मे बड़े ही उत्साह एवं उत्सव के रूप मे मना रही है। बुधवार को इस अबसर पर पंत चौराहे के समीप स्थित साईं आंनद बल्लभ कॉलेज मे एक जन सभा एबं रन फार यूनिटी पद यात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा मे हजारों की संख्या मे महिला, पुरुष, एनसीसी और स्कूल के छात्र हाथों मे तिरंगा लिए हुए तथा घोष बजाते हुए भारत माता कि जयकार करते हुए युवा शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रजनीकांत माहेश्वरी सदस्य विधान परिषद, मुख्य अतिथि अनूप प्रधान बाल्मीकि सांसद, विधायक बीरेंद्र सिंह राणा तथा कार्यक्रम संयोजक मुकेश चौहान ने सभा को सम्बोधित किया। शरद माहेश्वरी जिलाध्यक्ष भाजपा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रजनीकांत माहेश्वरी सदस्य विधान
परिषद ने कहा कि आज पूरा देश सरदार पटेल की बदौलत ही एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किये हुए है।
सांसद अनूप प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार ने गुजरात मे विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया।
विधायक बीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि सरदार पटेल के कठोर निर्णय कि बजह से आज जूनागढ़, हैदराबाद और जम्बू कश्मीर का भारत मे सफल विलय हो पाया। जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम समापन की घोषणा का आए हुए सभी लोगों का आभार ब्यक्त किया।
पद यात्रा सांई आनंद बल्लभ स्कूल से पुरदिलनगर रोड स्थित विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के आवास तक निकाली गई। कार्यक्रम मे मुकेश चौहान, देवेंद्र राघव, योगेश परमार, पंकज गुप्ता, प्रवीन वाष्र्णेय डौबी, किशनवीर सिंह यादव, नितिन पुंढीर, जयपाल सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रताप पीलू
यूनिटी मार्च
पान सभा स्तरीय पटयात्रा
धान सभा सि०राऊ
सिकंदराराऊ मैं निकाली पदयात्रा में शामिल सांसद, विधायक, एमएलसी, जिलाअध्यक्ष, संयोजक।
हिन्दुस्तान।
भईया, हर्षकांत कुशवाहा चेयरमैन, अनुराग अग्निहोत्री जिलाध्यक्ष युवामोर्चा, मीरा माहेश्वरी, पंकज गुप्ता, सचिन दीक्षित, सुनील कुमार, जितेन्द्र राजपूत मंडल अध्यक्ष. गजेंद्र राणा, डॉ तरुण राणा, कमलेश शर्मा, संतोष पौरुष, नीलम माहेश्वरी, आरती त्रिवेदी, मीना कुशवाहा, किशनवीर,
मिथलेश चौहान, राबिया कुरैशी, नाजिमा कुरैशी, यादव, बृजमोहन गुप्ता, कुंजविहारी वर्मा. निर्मल दास, प्रवीण वाष्र्णेय, मोनू माहेश्वरी, गिरीश मोहन गुप्ता, दाऊदयाल वाष्र्णेय, वैभव वाष्र्णेय, अभितेस राजा नीरज वैश्य, दीपक उपाध्याय, भानू सक्सेना नितिन पुंधीर, लोकेश जादौन, अजय जादौन, गोविन्द
ठाकुर, विशाल राज चौहान, नेम सिंह जाटब, देवेंद्र सविता, प्रिन्स ठाकुर, शरद शर्मा, वीरेश पुंधीर, प्रवेश परमार, रानू चौहान, कमल नयन वाष्र्णेय, अनिल जादौन, वैभव गुप्ता, शुभम वाष्र्णेय, बिक्रम वर्मा, पिंटू कश्यप, भगवान दास माहौर, विनय माहेश्वरी, अमर दरगढ़, गौरव जाटव आदि मौजूद थे।







