
धार जिला ब्युरो गोपाल मारु की रिपोर्ट
बरमंडल – बाल दिवस के अवसर पर सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन माल्यार्पण कर बाल मेले का शुभारंभ किया। बाल मेले में विद्यार्थियों ने तरह के व्यंजनों के साथ ही खिलौने की दुकानें भी लगाई। बाल मेले में बच्चों सहित परिजनों ने पानी पताशे , चिप्स , कचौरी , पॉपकॉर्न , समोसे , आलूबड़े , जाम , बिस्किट , सैंडविच की दुकानों पर बच्चों ने जमकर खाने का लुत्फ लिया साथ ही बच्चों ने सेल्फी पॉइंट पर भी सेल्फी ली। बड़ी संख्या में परिजनों ने बाल दिवस के मेले का आनंद लिया।






