

सरायकेला–खरसावाँ। जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर किए गए इस विशेष छापामारी अभियान में टीम ने राजू कैबेर्तो (पिता– जवाहरलाल कैबेर्तो) के मकान से अवैध रूप से संग्रहित 31 पेटी विदेशी शराब बरामद की। इसमें Empyreal Gold, Royal Stag, No.1 एवं B7 समेत विभिन्न ब्रांड शामिल हैं। मौके से एक हीरो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देश और उत्पाद अधीक्षक के पर्यवेक्षण में संचालित अभियान के बाद संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उत्पाद अधीक्षक, सरायकेला ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर पूर्ण रोकथाम को लेकर नियमित छापामारी अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में आवश्यकता अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी :
- अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक, उत्पाद, आदित्यपुर अंचल
- सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक, उत्पाद
- बरियार हेंब्रम, गृह रक्षक बल
- रंजीत कुमार, गृह रक्षक बल
- अन्य गृह रक्षक बल के सदस्य
अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई जिले में कानून-व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।







