A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई :उड़ीसा से लाई गईं 16 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 जिला रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, वन्दे भारत/समृद्ध भारत, 17 सितम्बर 2025,सरिया(सारंगढ़)//पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में थाना सरिया पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।दिनांक 17/09/25 को दौरान पेट्रोलिंग, मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रिसोरा निवासी अजीत बंजारा काला-नीला रंग की HF डीलक्स मोटरसाइकिल में उड़ीसा से भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब लेकर ग्राम रिसोरा आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने मेन रोड नहर पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथ शराब सहित दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपी अजीत बंजारा के कब्जे से

सफेद प्लास्टिक बोरी में 15 लीटर,

प्लास्टिक बोतल में 1 लीटर,

कुल 16 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹3200) तथा HF डीलक्स मोटरसाइकिल (कीमत ₹15,000) जप्त की। जप्त मशरूका की कुल कीमत ₹17,200 आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र आर सुरेंद्र सिदार, टीकाराम पटेल, आर श्रवण टंडन, लक्ष्मी पटेल, ताराचंद, राजकुमार साव एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!