A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशचित्रकूटदेश

सशक्त नारी सशक्त समाज : स्कूल में बाल अधिकारों पर संवाद

सशक्त नारी सशक्त समाज : स्कूल में बाल अधिकारों पर संवाद

चित्रकूट 15 नवंबर 2025

सशक्त नारी सशक्त समाज : स्कूल में बाल अधिकारों पर संवाद

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एंपावर गर्ल्स, सशक्त नारी सशक्त समाज अभियान के तहत बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत कल्याण भारती इंटर कॉलेज में विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के अंतर्गत रैली, संवाद सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं बाल अधिकार जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें सैकड़ों छात्राओं, शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागी किया।
प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किशोरी शिक्षा और सुरक्षा किसी भी समाज की प्रगति का आधार है। बाल दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों के अधिकारों और भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा चलाया जा रहा प्रयास वास्तव में सराहनीय और समाज के लिए प्रेरक है।
विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने बताया कि मिलान बी द चेंज पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और कर्नाटक में वंचित समुदायों की किशोरियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि किशोरियों का सशक्त होना एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे समाज को सशक्त करता है। हमें ऐसी परिस्थितियाँ बनानी होंगी जिसमें हर बच्ची निर्भय होकर शिक्षा प्राप्त कर सके, अपने सपनों को चुन सके और अपने अधिकारों को पहचान सके। बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि प्रत्येक लड़की सुरक्षित, सम्मानित और समर्थ जीवन की हकदार है।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं सभासद शंकर यादव ने कहा कि शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान—ये तीनों हर बच्ची के मूल अधिकार हैं। कल्याण भारती इंटर कॉलेज में बच्चियों की भागीदारी और उत्साह बताता है कि वे बदलाव की वाहक बन सकती हैं। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक सोच विकसित होती है।
कार्यक्रम में छात्राओं ने बाल अधिकारों पर आकर्षक गीत प्रस्तुति, निबंध लेखन, तथा जागरूकता नारे प्रस्तुत किए प्रतिभाग करने वाली किशोरियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया जिससे छात्रों के चेहरे खिल उठे। वहीं छात्रा शिवानी ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा माध्यम से लड़कियां भी आगे बढ़ सकती हैं और देश के लिए बहुत कुछ कर सकती हैं। वही आस्था राजपूत ने कहा कि मैं पहले आई एएस बनूंगी फिर गरीबों की सेवा करूंगी।
किशोरियों ने शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के महत्व पर अपने विचार भी साझा किए। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक जे पी राजपूत, लवलेश सिंह युवा समाज सेवी जगपालक यादव आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!