A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

सहारनपुर में ऑपरेशन सवेरा की गूंज — थाना सदर बाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्कर गिरफ़्तार, DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन का असर, 12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

लिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र DIG अभिषेक सिंह के कड़े निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के नेतृत्व

🔴 सहारनपुर में ऑपरेशन सवेरा की गूंज — थाना सदर बाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्कर गिरफ़्तार, DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन का असर, 12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद 🔴

सहारनपुर से एलिक सिंह की रिपोर्ट

सहारनपुर।
जिले में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का “ऑपरेशन सवेरा” लगातार रंग ला रहा है। थाना सदर बाजार पुलिस ने शुक्रवार देर शाम एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक स्मैक तस्कर को धर दबोचा। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र DIG अभिषेक सिंह के कड़े निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के नेतृत्व में जिलेभर में चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई पुलिस की चौकसी और सख्ती का बड़ा उदाहरण बनी।

थाना सदर बाजार प्रभारी इंस्पेक्टर कपिल देव के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम ने अमृत ताल पार्क के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया। युवक ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा कर कुछ ही दूरी पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

गिरफ़्तार आरोपी की पहचान अजय यादव उर्फ नीरज उर्फ काण्डी, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी मस्जिद वाली गली, वेद विहार कॉलोनी, सहारनपुर के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी जालसाजी और आबकारी अधिनियम के मामलों में जेल जा चुका है।


👮‍♂️ इंस्पेक्टर कपिल देव की टीम फिर चर्चा में

थाना चिलकाना और थाना देहात कोतवाली में अपने कार्यकाल के दौरान अपराधियों के खिलाफ कड़े एक्शन और जनता से मधुर व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले इंस्पेक्टर कपिल देव एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
उनके नेतृत्व में सदर बाजार पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में लूट, चोरी, मर्डर, बलात्कार, छिनैती और नशा तस्करी जैसे मामलों के कई बड़े खुलासे किए हैं।

“ऑपरेशन सवेरा” के तहत अब पुलिस का फोकस पूरी तरह नशे के कारोबार को खत्म करने पर है। इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि —

“वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”


🚓 चेकिंग टीम का संयोजन और सफलता

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विपिन कुमार और सुरेन्द्र शर्मा के साथ कांस्टेबल अजय तोमर एवं आशीष कुमार की टीम शामिल थी।
टीम देर शाम अमृत ताल पार्क के पास बने रास्ते पर गश्त और चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से आता एक युवक पुलिस को देखकर घबराया और भागने लगा।
शक होने पर टीम ने उसका पीछा किया और कुछ ही देर में उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 12 ग्राम नाजायज स्मैक मिली।

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अजय यादव उर्फ काण्डी नशे के कारोबार से लंबे समय से जुड़ा है और शहर के कुछ इलाकों में छोटे स्तर पर सप्लाई करता था।


⚖️ कानूनी कार्रवाई जारी, भेजा गया जेल

सदर बाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने कई और नामों का खुलासा किया है, जिन पर पुलिस अब शिकंजा कसने की तैयारी में है।

वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि —

“सहारनपुर को नशामुक्त बनाना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। कोई भी अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकेगा।”


🌅 ‘ऑपरेशन सवेरा’ बना अपराधियों के लिए खौफ का प्रतीक

DIG अभिषेक सिंह के निर्देशन में चल रहा “ऑपरेशन सवेरा” पूरे जिले में अपराधियों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गया है।
जहाँ एक ओर पुलिस लगातार नशा माफियाओं, असलहा तस्करों और आपराधिक गिरोहों पर दबिश दे रही है, वहीं दूसरी ओर जनता में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

शहर के नागरिकों ने इंस्पेक्टर कपिल देव और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि —

“अगर हर थाना ऐसी मुस्तैदी से काम करे, तो अपराधियों की नींद उड़ जाएगी और सहारनपुर सच में ‘सुरक्षित शहर’ बन जाएगा।”


📍 स्थान: सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
📅 तारीख: 25 अक्टूबर 2025
📰 रिपोर्ट: एलिक सिंह, सहारनपुर
📞 संपर्क: 8217554083

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!