
🚨 सहारनपुर में किसान यूनियन नेता के घर पर हमला! रात में धावा, मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप — कार्रवाई न हुई तो थाने के घेराव की चेतावनी 🚨
सहारनपुर — जनपद में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पश्चिम प्रदेश सचिव शाहनवाज़ शाह ने आरोप लगाया है कि 27 जनवरी 2026 की रात लगभग 9:30 बजे कुछ लोगों ने उनके घर पर धावा बोलकर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। घटना थाना जनकपुरी क्षेत्र के सड़क दुधली की बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष के अनुसार विवाद कथित रूप से 1300 रुपये के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। आरोप है कि पहले एक युवक घर पहुंचा और पैसे की मांग को लेकर गेट पर हंगामा किया, इसके बाद वह 5–6 साथियों के साथ दोबारा लौटा और घर पर पत्थरबाजी व मारपीट की। शाहनवाज़ शाह का कहना है कि बीच-बचाव करने आए उनके बीमार माता-पिता के साथ भी अभद्रता की गई।
मामले को लेकर किसान यूनियन तोमर के प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरी किसान यूनियन पर हमला माना जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन थाने का घेराव करेगा और बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। रईस मलिक ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को डराने के प्रयास अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है और स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति बताई जा रही है। हालांकि पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से अभी विस्तृत बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान लेकर तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब ग्रामीण इलाकों में छोटे विवाद भी संगठित झगड़ों का रूप ले रहे हैं। अब सबकी निगाह पुलिस कार्रवाई पर टिकी है कि आरोपों की सच्चाई क्या सामने आती है और क्या वास्तव में दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाते हैं या मामला समझौते की ओर मुड़ जाता है।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ | ब्यूरो चीफ – दैनिक आशंका बुलेटिन, सहारनपुर
📞 खबर, विज्ञापन और सूचना हेतु संपर्क: 8217554083







