A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

सहारनपुर में देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई! हत्या के प्रयास का वांछित आरोपी अचिन त्यागी गिरफ्तार, अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

एसएसपी के आदेश पर गठित टीम की बड़ी सफलता, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ — सहारनपुर में देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई! हत्या के प्रयास का वांछित आरोपी अचिन त्यागी गिरफ्तार, अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

एसएसपी के आदेश पर गठित टीम की बड़ी सफलता, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।
जनपद सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र में पुलिस ने अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी अचिन त्यागी उर्फ रविकांत पुत्र रजनीश निवासी ग्राम खेडी आसा, थाना देवबंद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 अगस्त 2025 को पारस त्यागी पुत्र संजय त्यागी निवासी ग्राम लखनौती ने थाना देवबंद पर एक गंभीर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह मुकदमा मु.अ.सं. 570/2025 धारा 109(1)/3(5) बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें तीन नामजद अभियुक्तों में मुख्य आरोपी अचिन त्यागी उर्फ रविकांत था।

घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में, तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।


👮‍♂️ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

06 नवम्बर 2025 को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम कुलसठ रोड पर घेराबंदी कर आरोपी अचिन त्यागी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में भी नया मुकदमा दर्ज किया है।


🗣️ थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया —

“गिरफ्तार अभियुक्त हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित था। उसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। देवबंद पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”


⚖️ पुलिस की सक्रियता की सराहना

देवबंद पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर ने सराहना की है।
जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने देवबंद पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा —

“जहाँ कानून हाथ में लेने वाले छिपते हैं, वहाँ सहारनपुर पुलिस न्याय की मिसाल पेश करती है।”

गिरफ्तार आरोपी को थाने लाकर पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।


📍 स्थान: देवबंद, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
📅 तारीख: 06 नवम्बर 2025
👮‍♂️ टीम नेतृत्व: प्रभारी निरीक्षक – नरेन्द्र कुमार शर्मा
🧾 मुकदमा संख्या: 570/2025
⚖️ धारा: 109(1)/3(5) बी.एन.एस. एवं आर्म्स एक्ट
💥 बरामदगी: तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस


🖋️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 संपर्क: 821755403


 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!