
सांगर वाले बाबा के यहाँ श्री देवनारायण मुर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न
प्रेम , त्याग, और धार्मिक जैसे मूल्यों का संदेश देती है श्री रामचरितमानस :पंडित दाधीच
महावीर वैष्णव
वंद भारत न्यूज़
कोटडी़ प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल श्री सांगर वाले बाबा के यहाँ पर द्वि दिवसीय अंखड श्री रामचरितमानस पाठ एवं मंदिर जीर्णोद्धार के साथ श्री देवनारायण मुर्ति प्रतिष्ठान महोत्सव का आयोजन जय श्री कल्याण मानस मंडल के तत्वावधान में आयोजित हुआ मंदिर के मंहत पुज्य बंशीलाल टेलर ने बताया कि जनमानस की आस्था के विष्णु के अवतार भगवान श्री देवनारायण जी के मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया इसी के साथ श्री देवनारायण जी की मुर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके पंडित कल्याण मल दाधीच के सानिध्य में चारों वेदों के वेदपाठी विद्वानों द्वारा पंचोपचार षोड्षोपचार पुजा की गई और इसी के साथ यज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए पंडित दाधीच ने कहा कि रामचरितमानस न केवल भगवान राम की कथा है, बल्कि यह एक आदर्श गाइड भी है जो जीवन जीने का सही रास्ता दिखाता है। यह आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है





