A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउन्नाव

सांसद का काफिला फंसा जाम में

हरकत में आई पुलिस

गंगा घाट पोनी रोड तिराहे पर अवैध रूप से संचालित हो रहे टेंपो अड्डे के कारण लगने वाले जाम में रविवार को कानपुर जा रहे हैं सांसद साक्षी महाराज का काफिला फस गया संसद के जाम में फंसने की जानकारी के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक कई बार अभियान चलाया गया इसके साथ ही कप्तान ने पोनी रोड पर लगने वाले जाम को लेकर मौका मुवायना करते हुए गंगा घाट कोतवाली प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए इसके साथ ही जाम लगने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात दी गई पुणे रोड पर जाम से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष कॉमेडी पांडे के निर्देश पर बालू घाट मोड पर लाखों की लागत से टेंपो स्टैंड का निर्माण करवाया गया था इसके बाद पड़ाव अड्डे का टेंडर होने के बाद इसे चालू कर दिया गया लेकिन पुणे रोड तिराहे पर संचालित हो रहे अवैध टेंपो स्टैंड 1 साल बाद भी शिफ्ट नहीं किया गया जिससे लोगों को रोज सुबह से लेकर रात 9:00 बजे तक कई चरणों में लगने वाले जाम की समस्या से योजना पड़ रहा था क्षेत्राधिकार ने बताया कि पुणे रोड तिराहे पर अब कोई भी ऑटो ई रिक्शा व टेंपो चालक सवारियां नहीं भरेगा यह सभी वहां पालिका द्वारा बनवाए गए टेंपो स्टैंड से सवारियां भरकर जाएंगे यदि पुरनी रोड किराए पर ऑटो रिक्शा या टेंपो चालक सवारियां बढ़ता पाया गया तो उसके वहां को तत्काल चीज कर दिया जाएगा एसपी ने बताया की पुणे रोड तिराहा नो पार्किंग जोन है इसलिए यहां पर अब कोई भी वहां खड़ा करना नहीं होगा यदि वहां खड़ा होता है या जाम लगता है तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सुबह 9:00 से 11 व शाम 4 से 6 के बीच विशेष व्यवस्था एसपी ने बताया कि सुबह 9:00 से 11:00 के बीच पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया जाएगा इसमें कानपुर से शुक्लागंज व शुक्लागंज से कानपुर जाने वाले वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर निकल जाएगा पूल मोद के पास मनोहर नगर या बालू घाट से आने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए रोक कर उन्हें निकाला जाएगा जिससे जाम की स्थिति न बन सके कप्तान साहब से निवेदन है की गंगा पुल पर लगने वाली सब्जी मंडी को अस्थाई रूप से बंद करवा दिया जाए नहीं तो किसी दिन बहुत बड़ा हादसा हो जाएगा क्योंकि प्रशासन अभी आंख बंद करके सब्जी मंडी संचालित करवा रहा है कानपुर चोर की तरफ बिल्कुल छोड़ दे रखी है और सब्जी की दुकान शाम 4:00 बजाते ही गंगा पुल पर सज जाती है

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!