
डीडवाना-कुचामन जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में नगर परिषद कुचामन के सभागार में आयोजित हुई । जिला कलक्टर डॉ.महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में बैठक का संचालन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद जाखड़ ने कर बैठक के विभागवार एजेंडे ,प्रगति रिपोर्ट और पिछली बैठक की अनुपालना रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्रदान की ।
विभिन्न विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा*बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद बेनीवाल ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान की उद्देशिका का वाचन कर बैठक की शुरुआत की।
बैठक में उन्होंने जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था,पेयजल संबंधी योजनाएं व कार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,वन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, लघु एवं सूक्ष्म, स्वायत शासन विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत, कृषि, सहकारिता, परिवहन,उद्योग, राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम, राजीविका, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, शिक्षा, रेलवे, सिंचाई, सड़क, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को बैठक में सदस्यों द्वारा उठाई गई जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने सभी अधिकारियों को बैठक में दिये गए निर्देशों एवं लिए गए निर्णयों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने और पालना रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया।
महत्वपूर्ण विषयों पर दिये निर्देश
दिशा की बैठक में सांसद बेनीवाल ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था अस्पतालों में साफ – सफाई, चिकित्सकों की नियुक्ति, जल जीवन मिशन के तहत गांवों व ढाणियों में पेयजल लाइन डालने, जल जीवन मिशन के कार्य दौरान टूटी सड़कों का निर्माण करने, वन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने एवं वन्य जीवों की सुरक्षा करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर -घर कचरा संग्रहण कराने,श्रम विभाग के श्रमिक कार्ड के आवेदनों का निस्तारण करने, फसल बीमा योजना जैसी प्राथमिक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में आधारभूत संरचना, नई सड़कों के निर्माण कार्य के प्रस्ताव भेजने, जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य स्तरीय सड़कों की मरम्मत नये लघु व सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के प्रस्ताव तैयार करने, जिले में कौशल विकास और राजीविका की गतिविधियां आयोजित करने और कृषि विकास से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान उन्होंने जिले में उद्योग स्थापित कर व्यापार को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों की स्थापना, सहकारिता की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
सांसद श्री बेनीवाल ने सभी विभागों को योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से जिला के प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को आपस में तालमेल बनाकर जिले के विकास कार्य करना चाहिए और जनहित से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना चाहिए ।
इस दौरान बैठक में मकराना विधायक श्री जाकिर हुसैन गैसावत, जिला प्रमुख श्री भागीरथ चौधरी, जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर, उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडे सहित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
————–






