A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

बिलासपुर में स्कूली बच्चों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड उनके ही स्कूल में बनेगा। इसके लिए स्कूल परिसर में 25 अक्टूबर तक शिविर लगाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा है, जिस पर तेजी से अमल किया जा रहा है।
शहरी क्षेत्रों में छूटे हुए सभी पात्र सदस्यों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने शिविर का आयोजन 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया गया। कलेक्टर अवनीश शरण ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरी मुस्तैदी और सजगता से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविरों का सिलसिला लगातार जारी है।

आज से स्कूलों में शिविर की शुरुआत
स्कूली बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को शिविर की शुरुआत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या शाला सरकण्डा और सेजेस बालक स्कूल सरकण्डा से हुई । आज इन स्कूलों मे लगभग 400 बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्कूली बच्चों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!