

डीडवाना-कुचामन जिले में राज्य सरकार की मंशानुसार आमजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने ग्राम पंचायत थेबड़ी और तोषीणा में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया और विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान निदेशालय की टीम द्वारा शिविरों में पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, कृत्रिम अंग उपकरण चिन्हीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई विभागीय योजनाओं के कार्य पर संतुष्टी व्यक्त की।
इस अवसर पर निदेशालय से वरिष्ठ लेखा अधिकारी राजेंद्र कुमार के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह ने उपस्थित रहे।
समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि इस दौरान निदेशालय स्तरीय टीम ने राजकीय छात्रावासों का भी दौरा किया और बताया कि छात्रावासों का कार्य संतुष्टीपूर्ण है और छात्रावास की साफ-सफाई,बच्चों को समय-समय पर पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने तथा छात्रावास परिसर में पौधारोपण के समय लगाये गये पौधों को जीवित रखने के निर्देश दिये।






