A2Z सभी खबर सभी जिले कीखरगोन

सायबर सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस चौकी सेगांव द्वारा जागरूकता कार्य शाला का आयोजन 

*सायबर सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस चौकी प्रभारी भोजराज परमार जानकारी देते हुए!

सेगांव – पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेगांव में पुलिस चौकी सेगांव द्वारा सायबर सुरक्षा अभियान के तहत कार्य शाला का आयोजन किया गया जिसमे चौकी प्रभारी भोजराज परमार ने उपस्थित छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाएं को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया ! व साइबर क्राइम पर बनीं एक वेब सीरीज जामताड़ा का उदाहरण देते हुए सुरक्षा से जुड़े विषयों कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क, मोबाइल बैंकिंग, ओटीपी, आदि साइबर ठगी से बचाने के तरीके सुझाए और साइबर सुरक्षा के लिए ज़रूरी कौशल सिखाए ! व बताया कि अभी एक नया स्कैम चल रहा है डिजिटल अरेस्ट यह भी एक साइबर स्कैम है. इसमें अपराधी, लोगों को डरा-धमकाकर उनसे पैसे ऐंठते हैं. डिजिटल अरेस्ट में अपराधी, खुद को पुलिस, सीबीआई, नारकोटिक्स, आरबीआई, या किसी और सरकारी अधिकारी बताते हैं. वे लोगों को वीडियो कॉल करके उनसे पैसे मांगते हैं!यदि इस प्रकार के फोन यदि आप के पास आते है तो डरे नहीं तुरंत पुलिस से संपर्क करें ! इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी भोजराज परमार, आरक्षक सुरेश राठौर, कृष्णकांत मंडलोई, कृष्णकांत चौहान, सुनीता , प्राचार्य महेश कुमार निशोद, शिक्षक सरदार मोरे, जगदीश अलावे, सुभाष मुकाती, आलोक मुकाती, प्रवीण भावसार, प्रशांत भावसार, विवेक सिंगोरिया , राजेन्द्र मंडलोई, श्री राम सिसोदिया, मोहम्मद फारूक मंसूरी, संगीता पाटिल, प्रयत्ना सावले , प्रीति चौहान, भृत्य रेखा चौहान मौजूद रहे!

सेगांव से प्रवीण यादव कि खबर

Back to top button
error: Content is protected !!