A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी ने किया सरिया थाना का वार्षिक निरिक्षण

चित्रसेन घृतलहरे, 29दिसम्बर 2025//जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय (भापुसे) ने आज सरिया थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत कमांडर प्रमोद यादव के नेतृत्व में आयोजित परेड से हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी-कर्मचारियों की टर्नआउट, अनुशासन और वेशभूषा का सूक्ष्म मूल्यांकन किया। उत्कृष्ट वेशभूषा वाले कर्मचारियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया।निरीक्षण के दौरान एसपी वार्ष्णेय ने मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष, बंदीगृह, रिकॉर्ड रूम और विवेचक कक्ष का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी रजिस्टरों की बारीकी से जांच कर लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत और जप्ती माल के समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समंस और वारंट की शत-प्रतिशत तामिली सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
एसपी ने पुलिस कर्मियों को अनुशासन बनाए रखने, आम जनता से मधुर व्यवहार करने और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान वे थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कर्मचारियों से भेंटवार्ता की और ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होंने थाना परिसर में बनाए रखी गई स्वच्छता की प्रशंसा की।इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि मोतीलाल डनसेना, सउनि सुमन चौहान, प्रआर सुरेंद्र सिदार, टीकाराम, मोहन गुप्ता सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!