

▪️ *सारंगढ़ पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही*
▪️ *एक आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन मदिरा व महुआ शराब जुमला 36 लीटर जप्त*
पुलिस अधीक्षक श्री आजनेय वार्ष्णेय,अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब परिवहन व बिक्री पर रोकथाम हेतु निर्देशित किये जाने पर सारंगढ़ पुलिस स्टॉफ द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति कों गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई ।
अप0क्रं0 854/2025 धारा-34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक- 06.11.2025 कों जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम रेंजरपारा सांरगढ में एक व्यक्ति अवैध महुआ शराब, देशी एवं अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहां एक पुरूष घर में उपस्थित मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम रिंकु सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 21 वर्ष साकिन रेंजरपारा सांरगढ थाना सारंगढ़ का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से 04 नग अलग-अलग रंग के प्लास्टिक थैला में रखे (1) 33 नग रायल चैलेन्ज प्रत्येक शीशी में 180 एम एल भरी हुई, कुल 05 ली. 940 मि.ली (2) 12 नग गोवा शराब प्रत्येक शीशी में 180 एम एल भरी हुई, कुल 02 ली. 160 मी. लि. (3) 15 नग रोमियों लाल देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक शीशी में 180 एम एल भरी हुई, कुल 02 ली. 700 मि. लि.(4) 37 नग रोमियो सफेद देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक शीशी में 180 एम एल भरी हुई, कुल 06 ली. 660 मी. लि (5) महुआ शराब 96 पाऊच पन्नी अंदर भरी प्रत्येक पन्नी में 200 एम एल भरी हुई, कुल 19 ली. 200 मी. लि. कुल जुमला शराब 36 लीटर 660एमएल कीमती करीबन 14,800 रू. को जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक, सउनि कलिराम कुर्रे प्र0आर0- सोनसाय यादव आरक्षक- चंद्रप्रकाश पाल, भुनेश्वर चंद्रा , पुरुषोत्तम राठौर, योगेश कुर्रे, अजय लहरे की प्रमुख भूमिका रही।














