

कुरावली।
कस्बा कुरावली के मोहल्ला कुंमरपुर में रविवार को गैस सिलेंडर के फटने की आशंका के बीच जान जोखिम में डालकर बचाव कार्य करने वाले कोबरा पुलिसकर्मियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। नगर की पुरानी गल्ला मंडी समिति के सदस्यों ने पुरानी मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कोबरा पुलिस के जवान विनीत भाटी और दीपू सिंह का माला पहनाकर अभिनंदन किया।
समिति सदस्यों ने कहा कि समय पर की गई इस निर्भीक कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि पुलिसकर्मी तत्परता और साहस का परिचय न देते, तो सिलेंडर विस्फोट से भारी जन-धन की हानि हो सकती थी। कोबरा जवानों की सूझबूझ और मेहनत से स्थिति पर काबू पाया जा सका और आसपास के लोगों की जान सुरक्षित रही।
सम्मान समारोह में गांधी सैनी, राहुल सिंह, अवधेश गुप्ता ज्ञान चंद्र गुप्ता, अनुराग सैनी, और रामदीन यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने कोबरा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
नगरवासियों ने कहा कि ऐसे साहसी पुलिसकर्मी ही जनता के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना को मजबूत करते हैं, और उनका सम्मान पूरे पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने वाला है।


