

- कलेक्टर ने की राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम एवं जिले में उपलब्ध एम्बुलेश सेवा की समीक्षा
सिंगरौली: कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर राष्ट्रीय बाल सुरंक्षा कार्यक्रम एवं जिले में उपलब्ध एम्बुलेश सेवा की समीक्षा की। बैठक के दौरान राष्ट्रीय बाल सुरंक्षा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुयें कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम अंतर्गत की जाने वाली स्क्रीनिंग की सख्या सभी जॉच श्रेणियों बड़ाया जायें। जिसके लिए सभी ब्लाकवार टीम गठित कर नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्रो के विद्यालय एवं आगनवाड़ी केन्द्रो में 0 से 18 वर्ष के बच्चो की शत प्रतिशत स्क्रीनिंग करे।
कलेक्टर ने कहा कि विजिट के दौरान फोर डी जॉच अंतर्गत जितने भी बच्चे किए जायेगे उनकी जानकारी आरबीएसके 2.0 पोर्टल अंतर्गत अपलोड करे। साथ ही उनके हेल्थ कार्ड जनरेट कर बच्चो के प्रकरणो की नियमित मानीटरिंग करे। स्क्रीनिग के दौरान स्वास्थ्य विशमताओ के आधार पर बच्चो को संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सको को रेफर किया जायें। जॉच के दौरान यदि ऐसे स्थिति उत्पन्न होती है जिसमें किसी विशेष उच्च चिकित्सा की आवश्यकता हो तो उन प्रकरणो को तत्काल प्रस्तुत करे ताकि उनके ईलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा सके।कलेक्टर ने कहा कि जिले में कार्यक्रम के बेहतर विस्तृकरण हेतु राष्ट्रीय एवं जिला स्तर की एक्सपर्ट एनजाओ एवं एजेसियो का चिन्हांकन करे एवं इन एजेंसियों के माध्यम से आशा कार्यकर्ता, एएनएम सहित आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाकर कार्यक्रम संचालन करे। उन्होने कहा कि आकांक्षी जिले एवं ब्लाक कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य पैरामीटरो को दृष्टिगत रखते हुयें बच्चो में पोषण स्तर एवं फोर डी पैरामीटरो में सुधार लाया जायें।
कलेक्टर ने एम्बेलेश व्यवस्था की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि सभी एम्बुलेश में बीएलएस, एएलएस की सुविधा प्रदान कराया जाना सुनिश्चित करे। तथा समय सीमा में उपलब्ध हो। एम्बेलेश सेवाओं की जीपीएस के माध्यम से निगरानी भी किया जाना सुनिश्चित करे। एम्बुलेश उपलब्ध कराने के लिए किसी भी प्रकार की अवैध राशि की मांग की जाने के यदि शिकायत प्राप्त होती है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह, डीपीएम सुधाशु मिश्रा, डीआईओ डॉ. पंकज सिंह, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम से डॉ. भारती सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।







