

सिंगरौली: गणतंत्र दिवस 2026 पर सीएम हेल्पलाइन निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान।
सिंगरौली। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में सीएम हेल्पलाइन निराकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर अहमद रज़ा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राजमाता चुनकूमारी स्टेडियम, वैढ़न में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण पंचायत राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह के साथ विधायक सिंगरौली श्री रामनिवास शाह,कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गौरव वैनल (IAS), पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश गोमे, एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निराकरण में अहम भूमिका निभाने पर स्वास्थ्य विभाग से अहमद रज़ा को सम्मानित किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जनसेवा के क्षेत्र में इसी प्रकार निरंतर बेहतर कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की गई। इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अहमद रज़ा को बधाई देते हुए उनकी सराहना की !



