मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली पुलिस ने ली सुशासन की शपथ।

सिंगरौली पुलिस ने ली सुशासन की शपथ..

पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा के प्रति दोहराया संकल्प..

मध्य प्रदेश शासन के मंशानुरूप एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में आज सुशासन दिवस के अवसर पर सिंगरौली जिले में व्यापक स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली  मनीष खत्री जी के मार्गदर्शन में जिला पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पारदर्शी, जवाबदेह और जनकल्याणकारी प्रशासन के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मुख्यालय में गरिमामय आयोजन

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर  पी. एस. परस्ते द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा पुलिस लाइन का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

*जिले भर में गूंजी सुशासन की गूँज*

मुख्यालय के साथ-साथ जिले के समस्त थानों एवं चौकियों में भी सुशासन दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठा, ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करने का संकल्प लिया।

*शपथ का मुख्य अंश:*

“मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता  हूँ कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहूँगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करता रहूँगा। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूँगा।

Back to top button
error: Content is protected !!