
भानु पांडे जिला संवाददाता हरिद्वार
सिटी प्रेस क्लब द्वारा शोक सभा का आयोजन 
सिटी प्रेस क्लब के पत्रकार अमर के बड़े भाई रोहित
के स्वर्गवास पर शोक संवेदनाएं हरिद्वार सिटी प्रेस क्लब हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर स्थित कार्यालय पर सिटी प्रेस क्लब के पुस्तकालय सचिव श्री अमर के बड़े भाई के स्वर्गवास हो जाने से आहत क्लब सदस्यों की एक बैठक आहूत की गई जिसमें दिवंगत आत्मा को मां गंगा से अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई इस अवसर पर बोलते हुए सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद ने कहा जीवन मरण सब प्रकृति और ईश्वर के हाथ है हम मनुष्य सिर्फ शोक संवेदनाये अर्पित कर सकते हैं मृत्यु एक अटल सत्य है और जो इसका वर्ण कर गया मानो की जीवन यात्रा सफल हो गई इंसान जन्म से लेकर मृत्यु तक सिर्फ मृत्यु प्राप्त करने का सफर पूरा करता है बाकी सब मोह माया है जो संसार में आया है उसे एक दिन भगवान के द्वारा वापस जाना है विलाप मोह हमारी आत्मिक शांति हेतु है सच्चाई से बचपाना मुश्किल है और मृत्यु इस जीवन का सारस्वत सत्य है इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के वरिष्ठ महामंत्री श्री कमल अग्रवाल उपाध्यक्ष श्रीमती मुन्नी चौहान सचिव श्री प्रवीण कश्यप कृष्णा सहित अनेकों लोग उपस्थित थे संगठन के सचिव श्री अजय वर्मा ने भी अपनी शोक संवेदनाएं प्रेषित की






