A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिद्धार्थनगर का युवक अयोध्या से लापता

राम मंदिर दर्शन के बाद से नहीं मिला कोई सुराग

जनपद सिद्धार्थनगर के थाना खेसरहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत एचनी, पोस्ट बनोली निवासी एक युवक अयोध्या से लापता हो गया है। परिजनों के अनुसार, युवक शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को राम मंदिर अयोध्या दर्शन के लिए गया था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने बताया कि युवक का मानसिक संतुलन थोड़ा कमजोर है, जिस कारण उनकी चिंता और बढ़ गई है। काफी खोजबीन के बावजूद युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामवासी युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से भी सहयोग की अपील की है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संगम त्रिपाठी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को उक्त युवक कहीं दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत मोबाइल नंबर 9565009790 पर संपर्क करें, ताकि उसे सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!