
सिद्धार्थनगर ,लोटन थानाक्षेत्र के ग्राम बड़ाहरा के छठ घाट घोंघी नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता मिला 48 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला।

शव देख कर स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को दी सूचना , पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया ।मुरारी यादव निवासी बड़ाहरा के रूप में हुई शव की पहचान की गई है ।परिजनों के अनुसार बीते दिन भैंस चराने गया थे, मुरारी यादव कल शाम से लापता थे ।शव मिलने से परिजनों में छाया मातमl घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटीं..







