उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए पिता-पुत्री, किशोरी की मौके पर दर्दनाक मौत

इटवा-डुमरियागंज मार्ग पर हुआ हादसा — घायल पिता अस्पताल में भर्ती, ट्रक व चालक पुलिस की गिरफ्त में

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा-डुमरियागंज राज्य मार्ग पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। बदलिया-चौखड़ा के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 14 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता 56 वर्षीय ओम प्रकाश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

जानकारी के अनुसार, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी ओम प्रकाश गुप्ता अपनी बेटी लक्ष्मी को लेकर इटवा तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गांव जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे जैसे ही वे चौखड़ा के आगे पहुँचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

 

हादसे के बाद राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। एम्बुलेंस की मदद से पिता-पुत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इटवा पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पिता का इलाज चिकित्सकों की देखरेख में जारी है।

 

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भनवापुर के पास ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इटवा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

पुलिस उपनिरीक्षक अवधेश यादव ने बताया कि “हादसे में एक किशोरी की मृत्यु हुई है और पिता घायल हैं। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

 

इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतका के घर पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौ

ड़ गई है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!