
सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश):
जिले के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ पहले प्रेम के नाम पर धोखा, फिर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म और उसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का घिनौना खेल महीनों तक चलता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक जुरैद ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया और मौका पाकर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। होश आने पर लड़की ने खुद को असहाय स्थिति में पाया। आरोपी ने उसी वक्त उसका वीडियो और तस्वीरें बना लीं, जिनका इस्तेमाल बाद में ब्लैकमेल करने के लिए किया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा। इसके बाद उसने वीडियो अपने दोस्तों को भेज दिए। आरोपी के साथी भी किशोरी को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर शोषण करते रहे। यह सिलसिला लगभग आठ महीने तक चलता रहा।
आख़िरकार, जब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर परिवार को पूरी बात बताई, तो घर वालों ने तुरंत कपिलवस्तु थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आठ नामजद व कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई शुरू की है।
अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है।
—
⚖️ पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
—
📞 महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर (जरूरत पड़ने पर सहायता लें):
चाइल्डलाइन इंडिया: 1098
महिला हेल्पलाइन: 181
राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन: 7827170170
गुमशुदा बच्चे एवं महिलाएँ: 1094
पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन: 1091 / 1291





















